IPL 2025 के 22वें मुकाबले में Punjab Kings Chennai Super Kings को 18 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला गया। punjab Kings ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया |
पहले बल्लेबाजी करने उतरी Punjab Kings को अच्छा शुरूआत मिला | Punjab Kings ने पावरप्ले में ही 50 रन से अधिक रन बना दिए | मैच के साथ विकेट गिरे पर रनों की गति धीमी नहीं हुई |
Punjab Kings ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 219 रन बना कर अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर पर खड़ा कर दिए | जिसमें Priyansh Arya ने 42 गेंद पर 103 रन बनाकर अपनी पहली सेंचुरी का खुद को तोफ़ा दिया | उनके पीछे Shashank Singh ने नाबाद 52 रन और Marco Jansen नाबाद 34 रनों को साथ Punjab Kings का 219 रन हुआ |
लक्ष्य का पीछा करते हुए Chennai super kings ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। जिसमें Devon Conway ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। Shivam Dube ने 42 रन और अंत में M S धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।