बहुत जल्द ही आईपीएल ( Indian Premier League) शुरू होने वाली है| उस से पहले WPL का कल यानी 15 मार्च 2025 को फाइनल मैच मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल के बीच होने वाला है |
Mi Vs DC
दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन की हैं और फाइनल की हकदार हैं महिला प्रीमियर लीग(WPL) 2025 एक फाइनल मैच 15 को होगा| इस मुकाबले मैच में दिल्ली कैपिटल (DC) और मुंबई इंडियन (MI) आमने सामने होंगी| देखना दिलचस्प होगा कि कौ
Time and Pitch Report
यह मुक्काबला मुंबई के ब्रेबोर्न Stadium में होगा, समय भारत के हिसाब से 7:30 पर होगा | लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग Jio hotstar पर होगा |औसत पहली पारी का स्कोर 170-180 रन के आसपास रहने की संभव
अभी तक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किए हैं , अपनी पूरा ऊर्जा लगा कर दोनों टीमों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं| अब देखने वाली बात है कि कौन से टिम आखिरी पड़वा पार कर पाती है | इसमें कोई सक नहीं है कि दोनों टीमों ने मजबूती के संग सारे मैच जीते और फाइनल में अपनी जगह बनाई | अब देखना है कि कौन सी टीम फाइनल की कप उठाती है|