WhatsApp समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है ,जिस से लोगों को और भी बेहतर अनुभव होता है , whatsapp उपयोग कर के | अब फिर से एक नया फीचर लाया हैं , जिसका नाम है motion Photos यह फीचर बहुत जल्द आने वाला हैं

क्या खास है ?

यह नया फीचर जो Motion Photo है | जिसमें Photo खींचते समय के कुछ सेकेंड की मूवमेंट खींचता है | यह GIF या छोटे वीडियो क्लिप्स जैसा अनुभव करता है | बहुत सारी डिवाइस में पहले से ही ये उपलब्ध है |अब whatsapp इसको अपने प्लेटफार्म पर ला रहा है | अब जब कोई whatsapp यूजर WhatsApp पर फोटो भेजेगा, तो उसे स्टैटिक फोटो या Motion Photo चुनने का विकल्प मिलेगा।

अगर आपके फोन में ये पहले से ही Motion Photo का सपोर्ट है, तो WhatsApp उसे पहचानकर उसी फॉर्मेट में भेजने की सुविधा देगा। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है और जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए आ सकता है। इसके बाद इसे सभी whatsapp यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा | यह नया whatsapp का फीचर फोटो भेजने का अंदाज को और मजेदार बना देगा

|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *