1 अप्रैल 2025 को खेला गया मैच जो कि Lucknow Super gaints और Punjab Kings के बीच खेला गया | यह मुकाबला अटल बिहारीवाजपेयी Ekana Cricket Stadium लखनऊ में खेला गया |

Punjab Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किए , जो कि उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ | बल्लेबाज़ी करने उतरी Lucknow Super gaints का शुरुआती पारी अच्छा नही बीता|

LSG ने शुरुआती पारी में ही 3 विकेट खो दिए और अंत में 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खो कर 171 रन बना पाए | जो कि अधिक रन नहीं थे | अब LSG को जीतने के लिए अपने गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी | पर punjab kinga बल्लेबाजी करने आते ही छक्के चौके की बरसात करने लगे | Lucknow Super gaints ने बस 2 विकेट लिए और Punjab Kings ने 2 विकेट खो कर 16.2 ओवर में ही एक तरफा जीत हासिल की

जिसमें Prabhsimran Singh ने 34 गेंद खेल 69 रन बनाकर अपनी टीम को एक मजबूती स्थिति में खड़ा कर दिया | फिर Punjab Kings के कप्तान Shreyas Iyer ने आकर नाबाद 30 गेंदो में 52 रनों की पारी खेली साथ में उनका साथ दिये Nehal Wadhera ने जो कि नाबाद 25 गेंद में 43 रन की पारी खेले और इस तरह Punjab Kings ने Lucknow Super Gaints को 8 विकेटों से हराया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *