पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । मंगलवार को आतंकवादियों ने हथियारों के संग एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिससे पूरे पाकिस्तान में हलचल मच गई। पाकिस्तान की सुरक्षा बल लगातार बचाव अभियान चल रहे हैं, मगर आतंकियों ने यात्रियों को बंधक बनाया हुआ है।

हमला कैसे हुआ आखिर?

  • एक Pakistani ट्रेन जिसका नाम Jafer Express ट्रेन है,बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले से जा ही थी, तब अचानक से आतंकियों ने रेलवे की पटरी पर धमाका कर दिया। जिस से ट्रेन को रोक दिया और पहले से ही उस जगह घात लगाए बैठे करीब 25 हथियारों के संग आतंकियों ने हमला कर दिया। उन्होंने यात्रियों तक पर गोलियां चलाईं और कई को बंधक बना लिया। आतंकियों ने यात्रियों को बनाया बंधक उस ट्रेन में सवार करीब 401 यात्री में से 201 से अधिक को आतंकियों ने बंधक बना लिया है। इनमें सरकारी अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और जानता शामिल हैं। बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी कई लोगों की जिंदगी खतरे में हैं।
  • Pakistan की सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है हमले के बाद तुरंत ही पाकिस्तानी सेना और सैनिक बलों ने इलाके को घेर चारों तरफ से घेर लिया और बचाव अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार अब तक कई आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन वे अभी भी लगातार हमले कर रहे हैं। सेना आतंकियों से बातचीत कर यात्रियों की सुरक्षित रिहाई करने में जुटी हुई है | हमला किया कौन ? हमला किस संगठन ने किया अभी तक इसका कोई जिम्मेदारी नहीं लिया है, लेकिन बहुत को आशंका है कि Balochistan Liberation Army (BLA) भी इसके पीछे हो सकते हैं।

  • ये संगठन काफी लंबे समय से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ संघर्ष और विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया कर कर रहे हैं और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं। इसलिए इन पर भी नज़र है पाकिस्तान सरकार का क्या कहना है? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आतंकवादी हमले की गहरी आलोचना की है और उन्होंने इस हमले को “देश की संप्रभुता पर हमला” बताया है। सरकार ने देश की सुरक्षाबल को निर्देशित किया है कि वे सभी विदेशियों की सुरक्षा का प्राथमिकता देंगे और आतंकवादियों पर सख्त से सख्त मुकाबला करेगें।

  • Pakistan Goverment बिलकुल चिन्तित हैऔर वो सोच रही है कि कैसे भी travelers को बचाए। अब शायद इस पर कई सवाल आएंगे इतना बड़ा चुक हो कैसे सकता है ये हमला हो चुका अब पाकिस्तानी लोगों का रात का नीद उड़ चुका है. तमाम लोगों को इस मुसीबतों को झेलना पड़ा है लोगों ने अपने परिवारों को खोया है इसका भर पाई तो कोई कर नहीं सकता पर सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *