OPPO : स्मार्टफोन कंपनी OPPO भारत में होली के बाद यानी 20 मार्च 2025 को अपना नया स्मार्टफोन OPPO F29 5G सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है | जिसे कंपनी दावा करती है कि ये फोन मजबूत अच्छा अच्छा बैटरी लाइफ और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी है | कंपनी का ये भी कहना है कि यह भारत के यूजरों के लिए खरा उतरेगी |
OPPO की सभी खूबियां
OPPO F29 5G सीरीज स्मार्टफोन हल्का है ,सिर्फ 180 ग्राम के आस पास है और पतला भी है जिस से ग्रीप बना रहेगा 7.54 मिमी मोटा है | सबसे बड़ी बात इसका मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही हुआ है और इसे SGS (सोसाइटी जेनरल डी सर्विलांस) ने भारत में ही टेस्ट किया है|
जिसे पानी और धूल से सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा ब्रांड माना जाता है, कंपनी ने F29 5G सीरीज को 14 मिलिट्री स्टैंडर्ड (MIL-STD-810H-2022) टेस्ट से गुजारा है. इन टेस्ट में यह ज्यादा तापमान, कम तापमान, झटका, बारिश, बर्फ का पानी, रेत, धूल, धूप, नमी, कंपन, और रुकावट के सामने टिका रहा. OPPO F29 Pro 5G दो रंगों में आएगा:मार्बल व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक. OPPO F29, सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा.
इसे IP 66 , आई पी 68 और आई पी 69 रेटिंग मिली हैं, यानी कि यह स्मार्टफोन धूल और पानी से पूरी तरह से लगभग सुरक्षित है. OPPO F29 5G सीरीज़ को भारतीय लोगों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
Display and Design
कंपनी ने Oppo F29 5G सीरीज मे 6.7 इंच का कर्व एमोलेड डिस्पले दिया है जिस से ग्राहकों को फिल्म और गेम खेलने के लिए और आरामदायक रहेगा साथ ही 120Hz ka रिफ्रेश रेट है, जिस से स्मार्टफोन चलते समय आपको smooth फील होगा|
इस सीरीज में आपको 8 GB/12 GB रैम और 128
Camera
Oppo F29 Pro 5G: इस में आपको रियर कैमरा 50 MP मेन कैमरा (OIS सपोर्ट) +2 MP सेकेंडरी सेंसर मिलेगा जिस से फोटो खींचने पर बहुत बेहतरीन फोटो आएगा क्योंकि 50 MP के कैमरा अच्छा होते हैं और इसका आगे का कैमरा 16 MP सेल्फी कैमरा।
Oppo F29 5G : इस में आपको रियर कैमरा 50 MP + 13 MP + 8 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा | साथ में नेचुरल रंग के साथ बैकग्राउंड ब्लर भी अच्छा आएगा आगे का कैमरा 32 MP का है जो सेल्फी वीडियो कॉल के लिए अच्छा रहेगा
OPPO F29 & F29 Pro 5G : मजबूत डिजाइन बेहतरीन कैमरा और साथ ही अच्छा बैटरी के साथ मार्केट में 20 मार्च 2025 को एंट्री करने वाला है | ये स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए शानदार होगा जो स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत परफॉर्मेंस की तलाश में हैं।