IPL 2025 का कल का मैच Rajasthan royals और kolkata Knight Riders के बीच खेला गया | इस मुकाबले में kolkata Knight Riders ने बाज़ी मारी और राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेटों से हराया | यह मुकाबला बारसा- पारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हुआ | राजस्थान रॉयल्स की वैसी शुरुआत हुए नहीं जैसे ओ सोची थी | राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहली पारी खेलने उतरी RR ने 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 151 रन बनाए | RR के टीमों में से किसी का बल्ला नहीं गरजा | फिर भी 151 रन बनाने में ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, साथ ही रियान पराजित ने अपने टीम rr के लिए 25 रनों की। परी खेलकर अपनी टीम को एक अच्छा स्कोर दिया है |

151 रनों की पीछा करने उतरी Kolkata knight riders ने बहुत आसानी से सिर्फ 17.3 ओवरों में 153/2 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें नाबाद क्विंटन डी कॉक ने 97* रन (61 गेंद) की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान ने 28 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण मैच जिताया |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *