कल Indain Premier League IPL 2025 का है मैच Challengers Bangalore chellnge और kolkata Knight Riders के बिच खेला गया | यह मैच Eden Gardens Kolkata में हुआ | टॉस जीतकर rcb ने पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजी करने उतरी |
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम kkr ने 20 ओवर में 174/8 रन बनाए। जिसमें से अजिंक्य रहाणे 56 रन (31 गेंद) और सुनील नारायण 44 रन (26 गेंद) के बदौलत Kolkata Knight Riders 8 wickets खो कर 174 रन बनाई, वही RCB की गेंदबाजी क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 29 रन दे कर 3 विकेट लिए |
175 रनों का पीछा करने उतरी royal Challengers Bangalore की टीम ने 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हसिल कार लिया | जिसमें Virat Kohli नाबाद 36 गेंद पर 59* रन बनाए , सॉल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए और रजत पाटीदार जो कि RCB कप्तान भी हैं 16 गेंद में 34 रन बनाए | वही आख़िर में आए लियाम लिविंगस्टोन ने 5 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर RCB को जीत दिलाई।
और इस तरह Royal Challengers Bangalore ने Kolkata Knight Riders को 7 विकेट से हराया |
Player of the match क्रुणाल पांड्या