Indian Premier League (IPL) का मैच रोज देखने को मिल रहा है, जिसमें हर टीम अपनी मजबूती से अपने लिए शानदार प्रदर्शन कर रही है | यही कारण है जिसके वजह से इस बार Royal Challengers Bangalore (RCB) ने एक अपना नया रूप दिखाया है , इस 2025 के IPL में | टॉस जीतकर Chennai Super Kings ने RCB को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया |
RCB को पता था कि , अगर मैच जीतना है तो कम से कम 200 के आस पास जाना होगा तभी मैच को जीत सकते हैं | और जब RCB बल्लेबाज़ी करने आई तो साफ साफ दिख rsha था | RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 51 रन बनाए वही फिल सॉल्ट ने 32 रन , Virat Kohli ने 31 रन और आखरी ओवर में आकर टिम डेविड ने लगातार 3 छक्के लगा के टिम को एक मजबूत रन स्कोर बना कर दिया |
CSK को पाता था ये मैच जीतना है तो शुरुआती ओवर में अच्छे रन बनाने पड़ेंगे, पर ऐसा हुआ नही ठीक उसका उल्टा हुआ | शुरुआत में ही CSK की विकेट गिरने लगी और CSK के 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 146 रन बस बना पाई जिसमें Rachin रवींद्र ने 41 रन, रवींद्र जडेजा ने 25 रन और MS Dhoni के नाबाद 30 रनों के बदौलत 146 पर ही सिमट गई और 50 रनों से हार गई | 17 साल बाद चेपॉक पर RCB ने CSK को हराया |