Indian Premier League ( IPL) 2025 का 11 वां मुकाबला Rajasthan Royals (RR)और Chennai Super Kings के बीच खेला गया |

यह मुकाबला गुहाटी के Barsapara क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया | एस रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया | CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया |

RR को कैसे भी ये मैच जीतना था क्योंकि पहले से ही 2 मैच हार चुकी थी | Rajasthan Royals ने शुरूआत से ही आक्रामक खेला , विकेट भी जल्द जल्द गिरा पर पर Sanju Samson के 16 गेंद में 20 रन , Nitish Rana का 36 गेंद में 81 रन बना कर अपने टीम को एक मजबूत स्कोर खड़ा किया | 9 विकेट खो कर RR ने 182 रन बनाए |

182 रन का पीछा करने उतरी Chennai super kings की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही | पहले ही ओवर में Jofra Archer ने Rachin रवींद्र को शून्य पर आउट कर दिया | इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभालने की कोशिश की , पर RR के बॉलर ने उनको अधिक देर तक टिकने नहीं दिया | आखिरी में CSK ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 176 रन बना पाई और RR ने इस मुकाबले को 6 रन जीत गया |

PLAYER OF THE MATCH Nitish Ranak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *