Indian Premier League (IPL) 2025 के 12 वीं मैच में Mumbai Indians (Mi) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को 8 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली शानदार जीत हासिल किए |

यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया | मुंबई इंडियंस को ये मुक़ाबला जितना बहुत जरूरी था , क्यों कि पहले ही अपने 2 शुरुआती मुकाबले लगातार हार चुके थे | इस लिए ये मुक़ाबला जितना जरूरी था |

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किए | पहले बल्लेबाजी करने उतरी Kolkata Knight Riders की शुरूआत अच्छी नहीं रही, कुछ देर के लिए लगा कि एक अच्छा साझेदारी बन सकती है, पर ऐसा कुछ हुआ नहीं | रन तो बन नहीं रहे थे पर विकेट गिर रहे थे , नतीजा ये हुआ कि 16.2 ओवर में सिर्फ 116 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई |मुंबई इंडियंस के एक युवा गेंदबाज Ashwani Kumar ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट लिए |

Mumbai Indians के लिए 116 रन कोई बड़ी बात नहीं थी | 116 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के ओपनर Ryan Rickeltonने 41 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए और टीम को आसानी से जीत दिलाई | Surya Kumar Yadav (SKY) ने भी आकर पारी को जल्दी खत्म कर दिया उन्होंने सिर्फ 9 गेंद खेल कर नाबाद 27 रन बनाकर छक्के से जीत कराई | इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के अंदर जोश भर आई और इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर पहुंच गई |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *