4 अप्रैल 2025 को खेले गए IPL के 16 वीं मुकाबले में Lucknow Super Gaints ने mumbai indians को 12 रनों से हरा के LSG जीत के राह पर निकल पड़ा है |

ये मुक़ाबला अंत में बहुत ही रोमांचक बन गया | लग रहा था कि Mumbai Indians जीत हासिल कर लेगी पर LSG की टीम ने अंत में पासा ही पलट कर रख दिया |

टॉस जीतकर MI ने गेंदबाजी करने का फैसला किया |यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारीवाजपेयी Ekana Cricket Stadium खेला गया | LSG की टीम बल्लेबाजी करने उतरी जो कि शुरुआत से ही मजबूत पकड़ के साथ खेल रहे थे , विकेट तो LSG खो रहा था पर रन का गति रुक नहीं रहा था | जिसमें Mitchell Marsh ने 60 रनों की तूफानी पारी खेली | Aiden Markram ने भी शानदार 53 रन बनाए। इन दोनों के दम पर LSG ने 20 ओवर में 203 रन बनाए।

203 रनों की पीछा करने उतरी Mumbai Indians ने अपना दोनों ओपनर को जल्दी खो दिया पर मिडिल ऑर्डर ने मैच को बरक़रार रखा | Naman Dhir ने 46 रनों की ताबड़तोड़ बैटिंग की और उसके बाद Surya Kumar Yadav ने 67 रनों की पारी खेली |लेकिन SKY का विकेट जाते ही MI धीरे हो गई | Hardik Pandya ने कोशिश की पर 191 रन ही बना पाई और 12 रनों से हार गई

|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *