Gork Ai, जिसको alan Mask के कंपनी X ( Twiter) के द्वारा विकसित किया गया है , हाल ही में सुर्ख़ियों में आ रही है| इसको Open Ai और ChatGPT जैसा मजबूत Ai माना जा रहा है , पर हाल ही में अपने कुछ जवाबों के चलते विवादों से घिर गया है | Grok AI एक Artificial Intelligence Chatbot है,जिसे X (पहले Twitter) द्वारा  लॉन्च किया गया | Alon Mask का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को जैसी जानकारी चाहिए वैसा ही उनके भाषा में मिलना चाहिए|

Gork Ai को खासतौर पर इसे Humorous and bold बनाने के लिए विकसित किया गया है , जिसे यह पारंपरिक Ai Chatbot से अलग नजर आ रहा है | Alon Mask को हमेशा से था कि जो लोग जानना चाहते हैं , उनको उनके ही भाषा में जवाब देगा | कुछ उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि Grok AI कभी-कभी अनुचित और बे फिजूल का जवाब देती है |

तकनीक में नैतिकता और सही जवाब अहम मुद्दे हैं। यदि AI गलत जानकारी फैलाए या असभ्य भाषा का प्रयोग करे, तो इसका गलत असर पड़ सकता है। इसलिए AI कंपनियों को सतर्क रहने की जरूरत है। Gork Ai लगातार लोगों से प्रतिक्रिया मिलने पर इसकी टीम सुधर में लगी हुए है , ऐसे नहीं हिग्स तो शायद GORK Ai का लिट मुसीबत बन सकता है | अगर इसमें सुधार किया जाए ठीक से तो ये एक बहुत ही बेहतरीन Ai बनेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *