भारतीय बाजार में Google ने Google Pixel 9a लॉन्च कर दिया है | यह फोन दमदार बेहतरीन और Google A Series का लाज़वाब Smartphone है| Google ने ये Mid-range लोगों के लिए एक बहुत ही खास और अच्छा स्मार्टफोन बनाया है |

इसमें आपको बेहतरीन Camera, Displays, battery, और भी आपको google के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा| इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन Camera क्वाल्टी के साथ इसके प्रोसेसर और शानदार डिस्पले के साथ Google ने लॉन्च किया है

Processor and Performance

Google ने अपने Google Pixel 9a में Google Tensor G4 चिपसेट दिया है, जो स्मार्टफोन को smooth और Fast Performance देता है | इन सभी के साथ Google ने 8GB LPDDR5 RAM और 128 GB स्टोरेज दी गई है , जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग का Experience लाज़वाब होता है| Goolge ने इसको बनाने में काफी अच्छा समय लिया है , जिससे ये फोन मिड रेंज का शानदार स्मार्टफोन बनाता है |

Google Pixel 9a का Camera

 

Google Pixel 9a Series में Google ने काफी कुछ सुधार किया है , जिस से आपको इस्तेमाल करते समय अच्छा महसूस होगा | Pixel 9a में आपको रियर कैमरा 50 MP + 13 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है , वही Front Camra में 13 MP का सेल्फी कैमरा है | इस कैमरा में AI के साथ बहुत बेहतरीन लैंस है,जिससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी शानदार लगती है |

Pixel 9a में 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है | यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है , जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और HDR सपोर्ट के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। डिजाइन की बात करें तो यह बाकी pixel स्मार्टफोन सीरीज के साथ मेल खाता है |Pixel 9a में 4,800mAh की बैटरी दी गई , इसके साथ ही यह फोन 30 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो कुछ मिनटों में इसको चार्ज कर देगा |

 

इसकी शुरुआती कीमत ₹39,999 रखी गई है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *