उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जो पत्नी मुस्कान रस्तोगी अपने पति का हत्या की थी , ओ अब जेल में गर्भवती पाई गई |
ये वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपनी प्रेमी साहिल शुक्ला के संग मिल कर अपने पति Shurabh का गया कर के नीले ड्रम में बंद कर दी थी | अब ओ जेल के भीतर गर्भवती पाई गई है |
जानकारी के अनुसार , 4 मार्च को मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पर मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या करने का आरोप है। जो कि मुस्कान के पति थे |आरोप है कि सौरभ की चाकू से हत्या की गई, फिर शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में सीमेंट भरकर छिपाया गया। अब जेल में हुई स्वास्थ्य जांच के दौरान मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई , है
जिसकी जानकारी मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने दी है बताया जा रहा है कि गर्भावस्था परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गर्भ किसका है और यह कब का है
|