Indian American Microsoft इंजिनियर वानिया अग्रवाल ने एक बहुत ही बड़ा बयान देकर मानवाधिकार के जगत में हलचल मचा दी है |
Microsoft इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने Microsoft के Co-founder Bill Gates और साथ में CEO Satya नडेला को खुले तौर पर ” Shame On You” कहा है |
Microsoft engineer वानिया अग्रवाल का आरोप है कि Microsoft की Ai टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Israel द्वारा गाजा में साधारण लोगों पर किए जा रहे हमलों में किया जा रहा है। वानिया अग्रवाल ने खुल कर बयान एक internal meeting दौरान दिए जो कही से लीक हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिर इसके बाद वानिया अग्रवाल ने X अकाउंट पर लिखा
Microsoft engineer वानिया अग्रवाल ये आरोप और दावा है कि Microsoft के द्वारा विकसित कुछ Ai surveillance और targeting सिस्टम को इज़राइली सेना द्वारा गाजा में सैन्य अभियानों के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि वानिया अग्रवाल ने पहली बार आरोप लगाया हो | उन्होंने कम्पनी के भीतर इस मुद्दे को बहुत बार उठाई थी लेकिन कोई करवाई नहीं की गई |