IPL 2025 का मुकाबला Punjab Kings और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया , जिसमें Rajasthan Royals ने शानदार जीत हासिल कर की |
टॉस जीतकर Punjab Kings ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया | पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajsthan Royals ने शुरूआत अच्छा किया बिना विकेट गिराए, पावरप्ले में 50 से अधिक रन बना कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआती दिया |
Rajsthan Royals की शुरूआत बेहतरीन थी | यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 67 रन की बेहतरीन पारी खेल कर एक मजबूत शुरुआत दिया, जब की रियान पराग ने अंत तक नाबाद 43 रन की पारी खेली | इन सभी के योगदान से टिम बस 4 विकेट खो कर 204 रन बना कर अपने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचा दिया |
204 का पीछा करने उतरी Punjab Kings का शुरुआत बिल्कुल अच्छा नहीं रहा | Jofra Archer ने अपनी पहले ही ओवर में 2 विकेट ले लिया | उसके बाद फिर Punjab Kings का विकेट गिरता ही गया | और अंत में Punjab Kings 50 रनों से हार गई | Rajsthan Royals ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपने टीम के लिए 2 Points हासिल किया |