पूरे देश भर में Waqf board और उससे से जुड़ी सभी संपत्तियों को लेकर देश भर में हलचल तेज हो गई है |
Waqf जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण विवाद को लेकर अब एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है | हाल ही में सरकार ने Waqf के जमीनों के लिए कुछ बदलाव किए हैं |जिसको लेकर बहुत से लोगो के बीच काफी नाराज़गी है |
पहले Waqf बोर्ड की जमीन केवल लिखित रूप में ही था, जो कि अब सभी संपत्तियों को डिजिटल किया जाएगा | सरकार का कहना है की इस से फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी को रोकने में काफी मदद मिलेगी | आने वाले 6 महीनों में सरकार सभी संपत्तियों को डिजिटल प्लेटफार्म पर चढ़ा देगी | इस से सरकार के नजर में सब रहेगा |
सरकार के इस फैसले से अब जितनी भी Waqf board की समाप्ति होगा और ओ Waqf बोर्ड का नहीं होगा तो सरकार उसको अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकती है | सदन में बहुत से संसद ने भी इसका विरोध किया है | संविधान में में भी इसके लेकर कुछ बदलाव हुआ है
|