Indian Premier League (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में GUJARAT TITAN (GT)ने Royal Chalenger Bangur (RCB) को 8 विकेटों से हराकर शानदार जीत हासिल की |

यह मुकाबला के के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया , जहां दोनों टीमों ने जम k प्रदर्शन किया |

Gt ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया | जो कि एक अच्छा निर्णय रहा क्योंकि शुरुआती पारी में एक gt को विकेट मिलने लगी | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट को कर 169 रन बना पाई | RCB की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुरुआत के बड़े विकेट गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभालने की कोशिश की |

170 रनों का पीछा करने उतरी Gujrat Titans ने शुरूआत से ही सूझ बूझ और अच्छे से खेली | और बस 2 विकेट खो कर 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया | जिसमें Jos Butle ने मात्र 39 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए ,Sai Sudharsan ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए और Sherfane Rutherford ने 18 गेंदों में नाबाद 30 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

और प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *