आज Indian Premier League IPL 2025 का पहला दिन और पहला मैच है , जो कि Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच खेलें जाने वाला है |

यह मुकाबला दो महीने तक चलेगा,जिसमें 10 टीमें अपने अपने हुनर बेहतरीन प्लेयरों के संग मैदान में उतरेंगी और खिताब के लिए खेलेंगी |

Match Report

आज ये मुक़ाबला Royal challengers Bangalore और kolkata night riders के बीच खेला जाएगा | IPL का ये पहला मैच Edeen gardan कोलता में होगा | समय शाम के 7:30 बजे मैच शुरू होगा और जब की टॉस 7:00 बजे ही होगा | IPL का सब मैच Jiohotstar app और Star sports पर प्रसारण होगा |

Kolkata Knight Riders

KKR के कप्तान Ajinkya Rahane है | Kolkata Knight Riders की ताकत उनकी ऑलराउंड है , जिसमें आंद्रे रसेल और सुनील नरेन बल्ले और गेंद दोनों से मैच का बाजी बदल सकते हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम संतुलित नजर आ रही है।

Royal Challengers Bangalore (RCB)

RCB के कप्तान राजत पाटीदार हैं | RCB की बल्लेबाज़ी हमेशा से मजबूत रही है | जिसमें Virat Kohli और फाफ डु प्लेसिस टीम की आन बान शान है | जबकि ग्लेन मैक्सवेल तेजी से रन बनाने में और बीच में आकर अपना ओवर भी कर सकते हैं| तेजी गति की बाल डालने के लिए मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल टीम को अच्छा मजबूती देंगे।

देखना दिलजस्प होगा कि IPL 2025 का पहला मैच कौन जीतेगा और कौन बेहरीन प्रदर्शन करेगा|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *