नागपुर में हुआ हिंसा

नागपुर में देर रात दो गुटों के बीच बड़ा झड़प के बाद हिंसा देखने को मिला | रिपोर्ट की माने तो बहुत से गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और बहुत से दुकानों में तोड़ फोड़ की गई | इन सब को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने शहर के बहुत से हिसों में कर्फ्यू लगा दिया है|

आखिर हिंसा शुरू कैसे हुई?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो , यह हिंसा नागपुर के महाल क्षेत्र से शुरू हुआ | वहां दो गुटों के बीच किसी विवाद को लेकर पथराव हुआ , जिसके बाद देखते ही देखते ये हिंसा और भी इलाकों में फैल गई | और कई जगह तोड़ फोड़ आगजनी की घटनाएं सामने आई |

कितने लोग घायल हुए?

Nagpur:17March2025
Police dispersed an agitating crowd as communal tension prevailed Chitnis park area of Nagpur after VHP-Bajrang Dal protest in the city, in Nagpur, Monday, March 17, 2025.

इस हिंसा में अब तक करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर आई है , जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं| बहुत से लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है , जबकि पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है जो लोग इस हिंसा में शामिल हुए थे |

स्थानीय नेताओं की अपील

शहर में बढ़ते हिंसा को देखते हुए वहां के नेताओं और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है | मुख्यमंत्री ने भी बयान जारी कर के कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी जो भी इस हिंसा में शामिल हुए हैं | गौरतलब हैं कि अभी भी कुछ इलाकों में हिंसा होने की संभावना है , जिस पर पुलिस पहले से चौंकना है

फिलहाल क्या स्थिति है ?

फ़िलहाल , शहर में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है , लेकिन पुलिस पूरी तरह सर्तक हैं और पूरी कोशिश कर रहे हैं कि और हिंसा न हो | प्रशासन ने भी नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात की है और शहर में शांति बनाए रखने की अपील

की है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *