भारत के लोकप्रिय म्यूजिशियन और ऑस्कर जीतने वाले A.R Rahman हाल में ही अपनी ख़राब सेहत के चलते सुर्ख़ियों में आए हैं | रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें हल्का सा (डिहाइड्रेशन) हुआ था , जिसके चलते उन्हें कमजोरी जैसी महसूस हुई | जिसके बाद उन्हें चेन्नई के निजी अस्पताल में भरती किया गया| हालांकि डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य को लेकर चिंता न करने के लिए कहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छूटी मिल जाएगी |
क्या हुआ था A,R Rahman को ?
बीते कुछ दिनों में A R Rahman लगातार काम और यात्राओं में व्यवस्त थे | अधिक थकान और पानी के कमी के चलते उनका सर घूमने लगा शरीक में पानी की कमी होने लगी , जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें जल्द से जल्द उन्हें अस्पताल में भर्ती किए | डॉक्टरों के मुताबिक कोई बड़ी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है |
रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल, ए.आर. रहमान अपने घर पर आराम कर गए हैं और अब घर पर आराम कर रहे हैं | और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन अच्छा से आराम करने की सलाह दी है | उनके सेहत में सुधार हो रहा है और उम्मीद है जल्दी ठीक हो जायेंगे |
A R Rahman एक बहुत ही बेहतरीन म्यूजिशियन हैं , ना जाने कितने ही हिट एल्बम और गाने दिए हैं साथ यह साउथ से लेकर Bollywood में भी बहुत से हिट गाने एल्बम दिए हैं| A R Rahman उन लोगों में से हैं जो काम को अपने बहुत बखूबी करते हैं यही कारण है , की A R Rahman आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं | जल्द ही फिर वही अंदाज़ और मेहनत के साथ आएंगे |